जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे How to Download Jan Aadhar Card

Rajasthan Jan Aadhar Yojana राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड 
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू जन आधार कार्ड योजना जो भामाशाह कार्ड योजना कि जगह लेगी यानी भामाशाह कार्ड योजना के स्थान पर जन आधार कार्ड योजना शुरू कि गई है भामाशाह कार्ड योजना 31 मार्च 2020 तक मान्य रहेगी ओर जन आधार कार्ड योजना को शुरू कर दिया गया है Jan Adhar Yojana  भामाशाह कार्ड के आधार पर ही शुरू की गई है जिसमे परिवार का मुखिया महिला को ही बनाया गया है जन आधार कार्ड मे परिवार मे हर सदस्य के अलग अलग जन आधार संख्या होगी ओर ये संख्या अंको मे होगी जन आधार कार्ड भी 10 अंको के परिवार पहचान संख्या के साथ मिलेगा जन आधार कार्ड मे भामाशाह की तरह परिवार के सभी सदस्य को जोड़ना अनिवार्य होगा जन आधार कार्ड भामाशाह कार्ड मे चेंजिंग करके जारी किया गया है जन आधार कार्ड भामाशाह मे बदलाव करके ओर रूप रंग चेज़ करके जारी किया गया कार्ड है


How to Make Jan Aadhar Card जन आधार कार्ड कैसे बनवाये
जन आधार कार्ड मे सबसे पहले जान लेते है की जन आधार बनाए कैसे व जन आधार कार्ड कैसे बनाना होगा आपको बता दे जन आधार कार्ड भामशह कार्ड को ही जन आधार कार्ड बनाया गया है अतः जिन लोगो के भामाशाह कार्ड बने हुए है उन्हे जन आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जन आधार कार्ड का लाभ लेने के लिए जन आधार डाउनलोड करना अनिवार्य है क्यूकी भामाशाह व जन आधार परिवार पहचान संख्या अलग अलग है तो जन आधार भी अलग हो गया क्यूकी भामाशाह कार्ड 31 मार्च 2020 को मान्य रहेगा जिसके बाद भामाशाह कार्ड कि सेवा बंद हो जायगी

नोट ➤ अगर भामाशाह कार्ड नहीं बना तो जन आधार कार्ड बनवाना होगा इसके लिए लाभार्थी को नजदीकी ई-मित्र पर जाकर आवेदन करना होगा जन आधार भामाशाह कि तरह नि: शुल्क होगा जन आधार के लिय आवश्यक दस्तावेज़


जन आधार कार्ड बनवाने केलिए आवश्यक दस्तावेज
  • महिला मुख्या का आधार कार्ड 
  • बैंक पास बुक, राशन कार्ड, जॉब कार्ड आदि 
  • सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो 
  • परिवार में सभी सदस्यों के आधार कार्ड 
  • व अन्य लागू दस्तावेज परिवार के आधार पर 
Download Jan Aadhar From Mobile जन आधार कार्ड डाउनलोड करे मोबाइल से
जिन परिवारों के भामाशाह कार्ड पहले से बने हुए है वो अपने जान आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए राजस्थान सरकार कि और से उन परिवारों के मोबाइल पर SMS भेजना शुरू कर दिया है अगर किसी लाभार्थी को अपना जन आधार कार्ड चाहिय तो ऑनलाइन Mobile App के जरीय फ्री मे जन आधार कार्ड Download किया जा सकता है जन आधार कार्ड Download करने के लिए सबसे पहले जन आधार मोबाइल अप्प Download करना होगा जिससे बड़ी आसानी से लाभार्थी जन आधार कार्ड Download कर सकते है
जान आधार आप दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है जो यहां हम जानेगे कि आप अपने मोबाइल से भी जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है 
जन आधार कार्ड सभी भामाशाह धारक परिवारों को नि शुल्क वितरित किए जायेंगे  Jan Aadhar Card Download करने के लिय आवश्यक

1. जन आधार कार्ड आप अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से अपने भामाशाह नंबर से डाउनलोड करवा सकते है अगर आप स्वय अपने मोबाइल से Jan Aadhar Card Download करना चाहते है तो आगे पढ़े 
  
2. मोबाइल से जान आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जन आधार मोबाइल अप्प Jan Aadhar App (Play Store) डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक आपको यहां मिल जायगा 
Download के बटन पर Click 
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.janaadhaarapp
Jan Aadhar Card Download
  1.  सबसे पहले मोबाइल अप्प डाउनलोड करे और ओपन करे 
  2.  उसके बाद SSO Id से लॉगिन करे


    3. Get E-Card पर क्लिक करे ⏩ जनआधार रिसीप्ट नंबर, जनआधार Id नंबर 




     4. Get Jan Aadhar Id  पर क्लिक करे ⏩ जनआधार रिसीप्ट नंबर, आधार Id नंबर,  भामाशाह Id




    5. Get Jan Aadhar Status  पर क्लिक करे ⏩ जनआधार रिसीप्ट नंबर, आधार Id नंबर




Previous Post
First
Related Posts